सोनभद्र, जून 6 -- अनपरा,संवाददाता। विशेष कैम्प लगा कर राजस्व वसूली में लगे बिजली विभाग ने अब तेवर कड़े कर दिये है। शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ अनपरा अतीकुररहमान की अगुवाई में गठित टीम ने डिबुलगंज में कटिया कनेक्शनधारकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। दुर्गामंदिर के निकट सुबह शुरू हुई कार्रवाई में लगभग पांच दर्जन से अधिक बिजली कनेक्शनों की जांच की गयी। जांच कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कई दुकानदार दुकान बंद कर पलायित हो गये। जांच में कुल 18 परिसरों में अवैध कटियां कनेक्शन पकड़े गये। इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।इस दौरान कई बकायादारों से बिजली बिल का लगभग 1.5 लाख रुपया राजस्व वसूला गया। एसडीओ अतीकुररहमान ने बताया कि लगभग एक दर्जन ओवरलोड इस्तेमाल के मामले भी पकड़े गये। ...