चम्पावत, फरवरी 17 -- टनकपुर निवासी एक युवक बीते 18 दिन से लापता चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की है। वार्ड एक शारदा चुंगी, टनकपुर निवासी राज सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका 28 वर्षीय बेटा रवि सिंह बीते 31 जनवरी से लापता चल रहा है। बताया कि रिश्तेदारों और दोस्तों से पता करने पर भी उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...