रामपुर, मई 22 -- रूद्रपुर उत्तराखंड रेलवे स्टेशन के मध्य गांव पिपलिया महतो के निकट एलएचएस (अंडर पास) 62 पर सड़क सतह मरम्मत के दौरान 18 दिनों तक यातायात मार्ग पूर्ण तरह से बंद रहेगा। विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव पिपलिया महतो के समीप एलएचएस (अंडर पास) 62 पर सड़क सतह मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 22 मई से आठ जून तक यातायात मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। जबकि छोटे वाहनों हेतु गांव मुबारकपुर के पास एलएचएस (अंडर पास) 58 यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग चालू रहेगा। उन्होंने मरम्मत कार्य के दौरान ग्रामीणों से विभाग को सहयोग किए जाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...