गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पेशेवर नर्स की ट्रेनिंग ले रही 18 जीएनएम छात्राओं के लिए सोमवार का दिन खुशियों से भरा रहा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की मुहिम ने छात्राओं की ट्रेनिंग पर लगी रोक को हटाने की अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद सोमवार से छात्राओं ने दोबारा धनवार रेफरल अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। दरसअल, नावाडीह राजधनवार के कुंवर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन की 18 जीएनएम छात्राओं को 03 सितंबर को धनवार रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदू शेखर ने यह कहकर आगे ट्रेनिंग लेने से रोक लगा दी थी कि पहले सिविल सर्जन से आदेश लेकर आईए। जिसके बाद सभी छात्राएं मासूम और चिंतित हो गई। छात्राओं की इस परेशानी को मुहिम बनाकर हिन्दुस्तान ने लगातार तीन दिनों तक प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की। छात्राओं की परेशानियों को ...