टिहरी, जुलाई 5 -- सनातन चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन, असहाय व मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। संस्था ने तहसील सभागार कीर्ति नगर में आयोजित एक सादे समारोह में 18 छात्र-छात्राओं को लगभग तीन लाख रुपये की वार्षिक फीस के रूप में छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कीर्तिनगर नीलू चावला उपस्थित रहीं। उनके माध्यम से लाभार्थियों के स्कूल खातों में छात्रवृत्ति के चेक जमा कराए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। संस्था शिक्षा के क्षेत्र में उन विद्यार्थियों को सहयोग करती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं। संस्था उनकी वार्षिक फीस...