बरेली, सितम्बर 25 -- साहूकारा फाटक से बुधवार को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। फूलों से सजे रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के साथ भक्तगण जयकारा लगाते निकले। जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए आनंद आश्रम पहुंची जहां पूजन-अर्चन के साथ विश्राम हुआ। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। साहूकारा फाटक से दोपहर में शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभा यात्रा का शुभारंभ विधि विधान से पूजन अर्चन करके मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेम शंकर अग्रवाल, महामंत्री राजीव बूबना ने किया। शोभायात्रा में डीजे के साथ भगवान गणेश, भगवान विष्णु, भगवान श्रीरामचंद्र, महादेव, हन...