गुरुग्राम, जुलाई 11 -- गुरुग्राम के सुशांत लोक में हरियाणा की एक बेहतरीन टेनिक खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि राधिका के पिता ने ही अंजाम दिया। पहले टेनिस खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर अपनी पहचान बना रही 25 साल की राधिका उस वक्त किचन में खाना बना रही थी जब पिता दीपाक यादव ने पीछे से आकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हरियाणा में टॉप-5 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो चुकी राधिका यादव पिछले कुछ समय से टेनिस अकैडमी चला रही थी। नवंबर 2024 में वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वुमंस डबल रैंकिंग में 113वें स्थान तक पहुंच गई थी। राधिका यादव ने 57 प्रतियोगिताओं में 18 गोल्ड मेडल जीते थे। राधिका अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक में रहती थी। राधिका बेहद मेहनती थी। प्रैक्टिस, ...