मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू परीक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। 18 जनवरी को होनेवाली परीक्षा अब एक फरवरी और 21 जनवरी को होनेवाली परीक्षा 31 जनवरी को होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बताया कि 31 जनवरी को एईसी 1 एमआईएल हिन्दी के लिए ग्रुप ए में मेजर विषयों में भौतिकी, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, हिन्दी, इंगलिश, भोजपुरी, उर्दू, परसियन, मैथिली, बंगला, संगीत, संस्कृत और दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी। ग्रुप बी के मेजर विषयों इतिहास, फिलॉस्फी, इकोनॉमिक्स, समाजशास्त्र और एलएसडब्लू विषय के एईसी 1 की परीक्षा होगी। पहली पाली में ग्रुप ए और दूसरी पाली में ग्रुप बी की परीक्षा होगी। दो फरवरी को माइनर विषयों के ग्रुप सी और डी की परीक्षा होगी।

हिंदी हिन...