लखीसराय, जनवरी 17 -- सूर्यगढ़ा। जिला खो-खो टीम के सब जूनियर के बालक एवं बालिका वर्ग में आगामी 18 जनवरी को स्थानीय प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में ट्रायल किया जाएगा। यह जानकारी जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव ने दी। दोनों वर्गों से पंद्रह -पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आगामी 27 एवं 28 जनवरी को ये चयनित जिला स्तरीय टीम के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...