रामपुर, जनवरी 16 -- आगामी 18 जनवरी को तिरंगा पार्क नई आवास विकास में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मंच, पंडाल, ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा, अतिथियों के स्वागत, स्वच्छता, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। समिति के सदस्यों ने आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने का संकल्प लिया। इस उपलक्ष्य में 17 जनवरी को शाम चार बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन में साध्वी डॉ. प्राची देवी उपस्थित होंगी। समिति ने शहरवासियों से हिंदू धर्म, संस्कृति एवं समाज के उत्थान से जुड़े इस कार्यक्रम को सफल बनाने क...