बगहा, दिसम्बर 2 -- बेतिया से बेतिया, निज संवाददाता । आईआरसीटीसी द्वारा अगले वर्ष 18 जनवरी को भारत गौरव यात्रा ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने सोमवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस धार्मिक पर्यटन यात्रा में दक्षिण भारत के 7 प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है, जिसमें रामेश्वरम व जगन्नाथपुरी दो प्रसिद्ध धाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए 33 फीसद छूट के साथ कुल तीन पैकेज तैयार किए गए हैं। जिसमें रेलयात्रा के साथ संबंधित स्थलों पर ठहराव भोजन-पानी व वहां घुमने के लिए परिवहन व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं शामिल की गई है। मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन ट्रेन बेतिया से 18 जनवरी को खुलेगी,जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्...