मेरठ, सितम्बर 17 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी की दूसरी मेरिट 17-18 सितंबर को तैयार होगी। पंजीकृत छात्र-छात्राओं के अर्हता कक्षा के अंक जोड़ते हुए उक्त मेरिट बनेगी। छात्रों के प्रवेश 19-20 सितंबर को होंगे। सीसीएसयू के अनुसार 18 सितंबर को कैंपस के विभाग मेरिट में शामिल छात्रों को प्रवेश शुल्क जमा करने का लिंक भेजेंगे, जबकि कॉलेज इसी दिन ऑफर लेटर जारी करेंगे। कैंपस में छात्र फीस जमा करके जबकि कॉलेज में ऑफर लेटर स्वीकारते हुए 19-20 सितंबर को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसी दिन विभाग एवं कॉलेजों को पोर्टल पर प्रवेश कंफर्म करना अनिवार्य होगा। स्नातक की पांचवी मेरिट आज विवि कैंपस के विभाग स्नातक में पांचवीं मेरिट के लिए छात्रों को आज फीस जमा करने का लिंक भेजेंगे, जबकि कॉलेज विद्यार्थियों को ऑफर लेटर देंगे। इन छ...