चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा। कृषकों के आय वृद्धि योजना के तहत हाटगम्हरिया प्रखंड के रुईया पंचायत के 18 कृषकों के बीच एनएफएसएम योजना के तहत मूंगफली की खेती के लिए आत्मा के सौजन्य से बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिगुवा ने कृषकों के बीच वितरण किया। उन्होंने कृषकों को सुझाव दिया कि मूंगफली की खेती आप सभी कृषकों के लिए नई खेती है। इसकी बेहतर तरीके से खेती करें। मौके पर प्रखंड के सहायक तकनीक प्रबंधक अमित कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...