मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। थाना फुगाना पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग 18 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बाजार में गा अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये बताया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र नागर , थाना प्रभारी फुगाना विजय सिंह के नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना फुगाना पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बिजेन्द्र उर्फ बॉबी पुत्र शुगन चन्द निवासी ग्राम शिकारपुर थाना फुगाना को मेरठ करनाल हाईवे से ग्राम कुरावा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से करीब 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गां...