बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (दरोगा) की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। साफ, स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक तैयारियां जारी है। परीक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ प्रशासन व शिक्षा विभाग के स्तर से परीक्षा में शिक्षकों की तैनाती सूची तैयार कर ली गई है।दरोगा भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 18 व 21 जनवरी को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी।वहीं सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक लिखित परीक्षा जिले में 10 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राज उच्चतर माध्यमिक विद्या...