सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर-लखीमपुर मुख्यमार्ग पर कस्बा हरगांव में ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते इस यहां की रेलवे क्रासिंग को आगामी शुक्रवार 18 अप्रैल तक के लिए क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया। इसके चलते सीतापुर से लखीमपुर खीरी जाने वाले सभी मालवाहक व भारी वाहन बिजवार पुल से गुजरने के बजाय महोली होते हुए मैगलगंज, मितौली, कस्ता, बेहजम से छाऊ चौराहा होते हुए जाएंगे। इसके अलावा बस और छोटे वाहन बिजवार पुल से होकर हरगांव तक पहुंचे जहां से वे महोली तिराहा से बाएं मोड़कर काजी कमालपुर चौराहा होते हुए लखीमपुर खीरी की ओर रवाना होंगे। सेक्शन इंजीनियर गोरखपुर कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि 18 अप्रैल तक शेष निर्माण कार्य करा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...