चंदौली, जून 7 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव के समीप वनभूमि पर स्थित रेशम विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले 18 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बीते गुरुवार की रात रेशम विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जिला प्रभारी रेशम उदयभान सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। जिला प्रभारी रेशम उदयभान सिंह ने बताया कि क्षेत्र के चमेरबांध गांव के समीप वन विभाग से जमीन लीज पर लेकर बाउंड्रीवॉल निर्माण काफी पहले कराया गया था। इसमें दर्जनों की संख्या में अर्जुन का पेड़ लगाया गया था। बताया कि अतिक्रमणकारी बीते साल नवंबर माह में लगभग 05 हेक्टेयर 20 बीघा जमीन से पेड़ काटकर कब्जा कर लिये थे। वही उक्त जमीन पर खेतीबारी करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रेशम फार्म के वाचर सुदर्शन और मोहन यादव ...