गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। जिले में भारी बारिश के डेंगू के मामलों में बढ़ने की आशंका को देखते हुए 18 अगस्त से जिले में सर्वे का कार्य शुरू कर रहा है। इसके लिए 75 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) को प्रशिक्षित किया गया है। फिलहाल जिले में डेंगू के 25 मरीज मिल चुके हैं। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शिवि अग्रवाल ने मंगलवार और बुधवार को सभी डीबीसी को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें डेंगू के मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान करने, लार्वा को नष्ट करने और लोगों को जागरूक करने के तरीके सिखाए गए। डीबीसी घर-घर जाकर जलभराव वाले स्थानों की जांच करेंगे। जिन स्थानों पर डेंगू लार्वा मिलेगा वहां तुरंत उसे नष्ट किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। सर्वे में कूलर, गमले, पानी की टंकियां, छत पर रखे बर्तनों और अन्य कंटेनरों में पानी क...