कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार। जिले में नवपदास्थिपत एएनएम को नियमित प्रतिरक्षण एवं यूविन पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि पांच वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण समय पर और सुरक्षित तरीके से दिया जा सके। यह प्रशिक्षण आगामी 18 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को मनिहारी के 31, पांच अगस्त को बारसोई के 35, 7 एवं 9 अगस्त को बारसोई के 25 और फलका प्रखंड के 7 एएनएम को नियमित टीककारण को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 7 और 9 अगस्त को बारसोई के 25, आजमनगर के 13 और आजमनगर के 38 और फलका के 6 एएनएम को, 11 और 12 अगस्त को अमदाबाद के 39, बरारी के 39 और फलका के 6, 14 और 18 अगस्त को बलरामपुर के 33, कोढ़ा के 32 और फलका के 5 एएनएम को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इ...