कौशाम्बी, फरवरी 6 -- मंझनपुर संवाददाता। अमरेश मिश्र ट्रस्ट ने महाकुम्भ प्रयागराज जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए नि: शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। यह सेवा गुरुवार को 18 वें दिन भी जारी रही। इस दिन सैनी क्षेत्र के कमंगलपुर (थुलबुला) गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बस सवार करीब 50 श्रद्धालुओं ने प्रयागराज जाकर संगम स्नान किया। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी शैलेश मिश्रा ने बताया कि बस सेवा का प्रमुख उद्देश्य उन लोगों को संगम स्नान कराना है, जो बुजुर्ग अथवा असहाय हैं। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, कमल पटेल, उदय पंडा, गिरीश मिश्रा, बब्लू मिश्रा, नील कमल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...