शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में संपन्न हुए प्रधान पद के मतदान में कुल 1791 के सापेक्ष 1083 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। 21 फरवरी को विकासखण्ड परिसर में मतगणना की जाएगी। विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महाऊ दुर्ग में प्रधान राजाराम वर्मा का विगत सितम्बर माह में निधन हो गया था। बुधवार को सम्पन हुए उपचुनाव में 1791 वोट के सापेक्ष 1083 वोट पड़े। जिसमे 491 महिला मतदाता तथा 592 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्धारित समय से पूर्व ही कम्पोजिट विद्यालय में बनाए गए तीनों बूथों पर सन्नाटा हो गया था। शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सृजित निगम सहित बीडीओ एवं प्रभारी निरीक्षक ने बूथ का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...