गोपालगंज, जुलाई 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के 179 शिक्षकों की उपस्थिति ई शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जवाब तलब किया है। बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी 9 जुलाई को वीसी में दिए गए निर्देश के अनुसार शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन ई शिक्षकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करना है। जांच में पता चला कि 10 जुलाई को 179 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...