गया, सितम्बर 27 -- उत्पाद विभाग की टीम ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में 176 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी। 132 लीटर शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि शराब तस्करी की बड़ी खेप लाए जाने की गुप्त सूचना पर टीम को अलर्ट किया गया। गठित विशेष टीम को फतेहपुर इलाके में गश्त तेज कर दी। इसी क्रम में शुक्रवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास शक के आधार पर टाटा अल्टरोज कार रुकवाई गई। जांच में कार की डिक्की से 176 बोतल विदेशी शराब निकली। 132 लीटर शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। धराए युवकों में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हारपुर गांव निवासी गुंजन कुमार और जमुई जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाले शुभम कुमार शाम...