औरैया, नवम्बर 10 -- औरैया, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक औरैया के नेतृत्व में यातायात माह नवम्बर-2025 के तहत सोमवार को जिलेभर में व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और आमजन को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। इस 176 चालान कर 2.91 लाख रुपए वसूल किए गए। इस दौरान खानपुर चौराहे पर हुए शुभारंभ समारोह में अधिकारीगणों ने जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, क्योंकि यातायात अनुशासन ही जीवन रक्षा का मूल मंत्र है। प्रभारी यातायात देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। फफूंद चौराहा दिबियापुर पर आयोजित नुक्कड़ सभा में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की ...