अररिया, जनवरी 5 -- पटेगना। एक संवाददाता सोमवार की अहले सुबह बैरगाछी थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब व दो कारोबारी को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानेदार नवदीप गुप्ता ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान जोकीहाट-अररिया मुख्य मार्ग पर मैनापुर चौक के समीप वाहन जांच किया जा रहा था। इसी बीच सिल्लीगुड़ी के तरफ से आ रहे एक उजले रंग का बीआर 01 बीजे 9989 संख्या की कार को चेकिंग के लिए रुकने कहा गया। इसी बीच पुलिस को देख चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते पीछा कर कार को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने चालक समेत कार पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान कार से 175 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुछताछ के क्रम में दोनों कारोबारियों ने बताया कि सिल्लीगुड़ी से शरा...