मुंगेर, जुलाई 13 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक धंधबाज के पास से 150 लीटर देसी शराब तो दूसरे के पास से 25 लीटर देसी शराब बरामद किया। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्र से शराब जमालपुर शहरी इलाकों में बिक्री करने के लिए लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गश्ती दल के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण राय की टीम रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी की। साइकिल पर सवार एक युवक को रोका तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान करीब 150 लीटर देसी शराब की अलग अलग पॉलीथिन में बरामद की गयी। पुलिस ने शराब के साथ जमालपुर के फरीदपुर ...