पलामू, मार्च 5 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अमन-चैन मोहल्ला परिसर में बुधवार को शिविर लगाकर 175 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। भगवान महावीर विग्लांग सहायता समिति और पलामू दिव्यांग संघ-हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया गया। हुसैनाबाद के बीडीओ सुनील वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता निखिल कुमार सिंह, अशोक मेहता, सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह, पलामू जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, सचिव रामपुकार सिंह, महावीर विकलांग सहायता समिति के डॉ. रामकृष्ण साहू, जाहिद अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 40 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, 40 को व्हीलचेयर, 75 को वैशाखी, 20 को ब्लाइंड स्टीक उपलब्ध कराया गया। शिविर में ब...