पलामू, जुलाई 31 -- पाटन। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा आठ में पढ़ने वाले 175 छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग ने साइकिल वितरण किया। पाटन प्रखंड किशुनपुर स्थित बीआरसी में साइकिल वितरण किया गया। मिडिल स्कूल-दीपोवा के 77, किशुनपुर के 64 तथा काली संस्कृत के 34 विद्यार्थियों के बीच साइकिल दिया गया। बीडब्लूओ अजित मिश्रा ने कहा कि एसी, एसटी तथा ओबीसी श्रेणी के 2253 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जाना है। उपलब्ध 175 साइकिल का वितरण किया गया। किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता, प्रिंसपल अमरनाथ झा, इमाम अंसारी आदि आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...