औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- औरंगाबाद मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 17500 किलो जावा महुआ बरामद करते हुए 50 किलो महुआ फूल बरामद किया गया। इसके साथ तीन बाइकों को भी जब्त किया गया। 1104 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। शराब बेचने के आरोप में रफीगंज से दो लोगों को देशी शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। जम्होर थाना क्षेत्र में शंकरपुर चेकपोस्ट से एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। देव थाना क्षेत्र में नटिया मोड़ के पास से एक व्यक्ति को देशी शराब, महुआ फूल एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। हसपुरा थाना क्षेत्र में पीरू के पास एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब का सेवन करने के आरोप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 28 लोगों...