बांदा, मई 20 -- बांदा। संवाददाता कमासिन की खेरा ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर आयोजित हुआ। यहां 174 मरीजों की आंख का परीक्षण जानकीकुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों ने किया। फालोअप के अंतर्गत सात मरीजों को चश्मा दिया गया। 40 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। 15 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड सतगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया। 65 मरीजों का विजन चेक किया गया। उन्हें चश्मा व निशुल्क दवा दी गई। इस दौरान डॉ. पंकज गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ. दिलीप नेत्र सहायक, बृजेश यादव चश्मा विभाग, सुशील मिश्र मेडिसिन, प्रमोद कुमार काउंसलर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...