बांका, दिसम्बर 12 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय समावेशन अभियान "आपकी पूँजी आपका अधिकार " के तहत बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद लावारिस जमा राशि से संबंधित खाताधारकों द्वारा जमा किए गए आवेदन एवं फॉर्म की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि कल कुल 173 खाताधारकों की राशि का सेटलमेंट किया गया, जिसके तहत कुल 179.72 लाख रुपये लाभार्थियों के बीच जारी किए गए। इस दौरान सिंधु देवी (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) को 7 लाख 60 हजार रुपये, ज्योतिष मंडल (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) को 1 लाख 30 हजार रुपये, सुमित कुमार (यूको बैंक, बौंसी) को 5 लाख 35 हजार रुपये तथा जल छाजन विभाग, बाँका को 31 लाख 72 हजार रुपये सहित अन्य लाभुकों को चेक प्रदान किए गए।...