भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को कुल 1703 मरीजों का इलाज हुआ। शनिवार को गर्मी व उमस ज्यादा रही, जिससे ओपीडी में इलाज कराने को पहुंचे मरीज व उनके तीमारदार पसीने से तरबतर रहे। दोपहर बाद एक बजे तक ओपीडी में लगे तकरीबन हर वाटर कूलर का पानी खत्म हो चुका था। लिहाजा प्यासे मरीजों व तीमारदारों को बाहर दुकानों से पानी की बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ी। वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, इंजेक्शन रूम से लेकर एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...