मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के हरसिहपुर लौतन गांव में बुधवार रात छापेमारी कर सकरा पुलिस ने 170 बोतल शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज लालबाबू राय ने बिक्री के लिए अपने भुसकार में शराब छुपाकर रखी थी। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि शराब के साथ धंधेबाज लालबाबू राय को दबोचा गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...