गया, जुलाई 21 -- मध निषेध विभाग की टीम ने डोभी थाना क्षेत्र में 170 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी। शराब की खेप के साथ एक महिला सहित तीन युवक गिरफ्तार किए गए। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय के नेतृत्व में टीम ने रविवार की रात बोधगया से लेकर डोभी इलाके में गश्ती शुरू की। डोभी गैस गोदाम के पास शक के आधार पर एक हुंडई कार पकड़ी। जांच में कार की डिक्की से 170 बोतल विदेशी शराब निकली। 68 लीटर शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी सूरज कुमार, चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली के रहने वाले चंदन पासवान और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में निरीक्षक उमेश ...