जहानाबाद, नवम्बर 19 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के धंधेबाजों और फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत पुलिस ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया और दो लोगों की गिरफ्तारी की। बुधवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से बताया गया है कि भेलावर थाने की पुलिस ने रामदानी गांव के निवासी विनेश्वर पासवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाने में पूर्व से अपराधिक मामला दर्ज था। गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव में है। कार्रवाई के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई। यह भी बताया गया है कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सर्च अभियान में ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ तकरीबन 170 किलो जावा महुआ जप्त किया गया जिसे विनष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...