जामताड़ा, दिसम्बर 16 -- 170 आवेदनों को किया गया अनुमोदित जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कोटिवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर अनुसूचित जनजाति के 23, अनुसूचित जाति के 23 एवं पिछड़ी जाति के 124 आवेदन मिलाकर कुल 170 आवेदनों को समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिसमें अनुमोदित कुल 170 लाभुकों को 8 लाख 86 हजार 500 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। वहीं आवंटन की प्रत्याशा में शेष पिछड़ी जाति के 59 लाभुकों को अनुमोदित किया गया। जिसका विभाग द्वारा आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, विधायक प...