झांसी, दिसम्बर 24 -- 17.86 करोड़ में बनेगा सुखनई नदी पर पुल आठ साल पहले पानी के तेज बहाव में बह गया था रपटा झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता सबकुछ ठीक रहा तो एक बार फिर मऊरानीपुर और रानीपुर की दूरी बेहद कम हो जाएगी। कई साल पहले पानी के तेज बहाव में बहा पटगुवा रपटा की जगह पुल बनेगा। इसको लेकर शासन से 17 करोड़ 86 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। एक किश्त भेजी गई है। इसके बाद ग्रामीण खुशी से झूम उठे। छोटी सी कपड़ा उद्योग नगरी रानीपुर के गांव पटगुवा कई साल पहले सुखनई नदी अचानक उफना गई थी। पानी के बहाव में पटगुवा रपटा बह गया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी बुनकरों को हुई। प्रधान मंगल सिंह यादव और शीलू सिरोठियां ने बताया कि भारी बारिश से नदी के पानी में पटगुवा का कई सालों पुराना रपटा बह गया था। ज...