कटिहार, मई 18 -- बारसोई निज प्रतिनिधि कचना पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिघोर हाट के समीप स्थित भाकुरमणि पोखर के पास से एक शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में कचना थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाईक चालक के द्वारा पश्चिम बंगाल क्षेत्र से शराब की बोतलें छिपा कर कचना थाना क्षेत्र स्थित सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि मौके पर उस युवक को शराब के साथ गिरफ्त में ले लिया गया है। मौके से उसके पास से पश्चिम बंगाल निर्मित कुल 17.28 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धर-दबोचे गए युवक की पहचान गोनू के रूप में हुई है। उस पर मद्य निषेध एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाईक...