रुद्रपुर, जनवरी 11 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 17.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान ग्राम नौगजां कल्याणपुर में पुलिस को देखकर भाग रही दो महिलाओं को महिला कांस्टेबल ने पकड़ लिया। गुरमीत कौर उर्फ मीतो पत्नी जसवंत सिंह के पास से 10.12 ग्राम और किरनदीप कौर पत्नी अंग्रेज सिंह के पास से 7.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गुरमीत कौर ने बताया कि स्मैक उसका भतीजा लाता है, जिसे घर पर पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...