सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम ने माह सितंबर से नवंबर के बीच 17 हजार लोगों को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान लगभग साढ़े चार हजार युवाओं और बुजुर्गों ने नशा मुक्ति का संकल्प किया। नशा मुक्ति और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक के संयोजक केवला प्रसाद दुबे ने बताया कि बनवासी सेवा आश्रम सोन नदी के दक्षिण में सभी पांच ब्लॉकों में 1954 से दक्षिणांचल के आदिवासी बाहुल्य गावों में काम कर रहा है। इस बीच नशा की प्रवृति बढ़ने को लेकर आदेश कुमार प्रजाति के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक की प्रशिक्षित टीम ने स्कूल, कस्बा, इंटर कालेज, पंचायत भवनों आदि स्थानों पर लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए गुटखा, सु...