मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री विशेष स्वास्थ्य जांच और इलाज अभियान के तहत 17 सितंबर को प्रथम दिन पूरे जिला के स्वास्थ्य केंद्रों पर 17 हजार महिला पुरुष से लेकर वरिष्ठ नागरिकों की जांच व इलाज किया गया । इसके लिए कोई विशेष कैंप नहीं लगा है बल्कि आउटडोर में दिखाने आए मरीज की जांच और इलाज को इस अभियान के तहत जोड़ दिया गया है। अलबत्ता इस अभियान में डॉक्टर मरीज की जांच और इलाज में थोड़ा अधिक समय दे रहे हैं क्योंकि इसकी वीडियोग्राफी भी सरकार को भेजी जा रही है। बताते हैं कि इस अभियान के तहत आउटडोर में मधुमेह जांच ,ब्लड प्रेशर जांच के अलावा संचारी रोग , मुंह के कैंसर की जांच हो रही है।मरीज को बीमारी से बचाव के लिए सुझाव दिया जा रहा है। विभागीय सूत्र के अनुसार 17 सितंबर को जांच के दौरान हर पांच मरीज पर एक में मधुमेह और ब्लड प्रेशर प...