छपरा, जुलाई 29 -- फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सारण स्वास्थ्य विभाग की अहम पहल डाटा अपलोडिंग के लिए वीबीडीएस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण छपरा, हमारे संवाददाता । जिले के करीब 17 हजार फाइलेरिया पीडितों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिससे रोग नियंत्रण व उपचार की निगरानी रियल टाइम में संभव हो सकेगी। जिला मलेरिया कार्यालय, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने की, जिसमें जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार व पिरामल स्वास्थ्य संस्था के सीनियर प्रोग्राम लीड चंदन कुमार द्वारा जिले के सभी वेक्टर बॉर्न डिज़ीज सुपरवाइजर को आईएचआईपी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ स...