प्रयागराज, सितम्बर 19 -- सोनभद्र में 15 से 17 सितम्बर तक आयोजित प्रान्तीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए 17 स्वर्ण पदक एवं छह रजत पदक प्राप्तकर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की है। वैदिक गणित प्रश्नमंच बाल व किशोर वर्ग, गणित प्रयोग शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग, सांस्कृतिक आशुभाषण शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग में स्वर्ण पदक, गणित पत्रवाचन तरुण वर्ग स्वर्ण पदक व बाल वर्ग रजत पदक जबकि गणित प्रदर्श में तरुण वर्ग में स्वर्ण पदक और बाल व शिशु वर्ग में रजत पदक मिला है। अब ये छात्र-छात्राएं क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस सफलता पर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर, काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, प्रबंधक डॉ. आनन्द श्रीवास...