लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- पलिया तहसील क्षेत्र में अवैध और अमानक तरीके से चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसते हुए करीब 17 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने बसही, अजीतनगर, विशेनपुरी, त्रिकोलिया सहित अन्य गांवों में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों को चिन्हित करते हुए विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया। शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किए जाने की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है कि शिक्षा निदेशक लखनऊ के आदेशानुसार पलिया खंड शिक्षा अधिकारी ने 17 स्कूलों पर नोटिस जारी की है। नोटिस में उनको चेतावनी दी गई है कि अगर वह अवैध रूप से संचालित स्कूल नहीं बंद करते हैं तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...