देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारत सरकार एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा घोषित रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 17 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक विभिन्न स्थलों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर जिला शाखा द्वारा ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम अंतर्गत17 सितंबर 2025 बुधवार को एक साथ तीन रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इस दौरान जैन मंदिर परिसर देवघर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त संकलित हुआ। एम्स देवघर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के समन्वय में आयोजित शिविर में 18 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं देवघर एयरपोर्ट में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 6 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इन शिविरों का उद्द...