मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मधुबन। भाजपा कार्यालय मधुबन में गुरूवार को मंडल कार्य समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता जंगबहादुर कुशवाहा ने की व संचालन दुर्गेश भदौड़िया ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता,पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। बैठक में मध्यप्रदेश के सिवनी के पूर्व सांसद नीता पटेरिया ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत साफ-सफाई,चिकित्सा शिविर,रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एनडीए कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों के साथ केन्द्र व बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाना है। साथ ही अन्य प्रदेशों में बिहार का नाम निरादर के साथ लिया जाता था। उसे धोने का काम कार्यकर्ता ...