सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देशानुसार जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जांच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक नारी को लाभ पहुंचाने के लिए कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं ऑगनवाड़ी सेविकाओं से समन्वय स्थापित किया किया जाएगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार ने कहा कि अभियान की तैयारी को लेकर आज सोमवार 15 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के मंत्री, सचिव सहित वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में अभियान की तैयारी, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा आपूर्...