दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक जिले में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के तहत रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। अध्यक्षता दरभंगा पश्चिमी जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना ने की। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सुशील चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा की भावना को पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उसी भाव को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न सामाजिक और जनसेवा की गतिविधियां होंगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, एक पेड मां के नाम, पौधरोपण अभियान, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद...