बगहा, सितम्बर 16 -- बेतिया।निदेशक, डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक संचालित किया जायेगा। उन्होंने अभियान के पांच प्रमुख स्तंभ की चर्चा करते हुए बताया कि लक्षित स्वच्छता इकाई के तहत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनकी सफाई करके उन्हें बदलना है। सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों और धार्मिक स्थलों की सफाई करनी है। स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। पूजा और अन्य उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त और शून्य अपशिष्ट बनाना है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...