गाजीपुर, सितम्बर 8 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 76 वें जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाएगी। इसको लेकर सोमवार को जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। कार्यशाला में जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता, चिकित्सा परिक्षण शिविर जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाता है। यह सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि निष्ठा निहित व्यवहार के साथ लोगों की सहभागिता के साथ किया जाता है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि 2014 के बाद देश में जन सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति भारत के राजनीति म...